Pakistan as well as Pakistan PM Imran Khan Incomes drops. Pakistan's PM Imran Khan who is facing serious financial crisis. This is being confirmed on Monday in the media revealed information. Media reports have shown that in the last three years Imran Khan's income has declined sharply. The most intriguing thing about this is that net income of opposition parties is increasing steadily in neighboring countries. Apart from this, the financial condition of Pakistan also remains fragile.
इमरान खान जूझ रहे है गंभीरआर्थिक संकट से, पाकिस्तान की माली हालत भी खस्ताहाल| गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के वजीर-ए-आला इमरान खानकी स्थिति भी सही नहीं है. सोमवार को मीडिया के माध्यम से सामने आई जानकारी में इस बात की पुष्टि हो रही है. मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि पिछले तीन साल में इमरान खान की इनकम में तेजी से गिरावट आई है. इस सबसे बीच चौकाने वाली बात यह है कि पड़ोसी मुल्क में विपक्षी पार्टियों के नेताओं की नेट इनकम में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके अलावा पाकिस्तान की वित्तीय स्थिति भी नाजुक बनी हुई है.
#Pakistan #ImranKhan #PakistanFinancialCrises #BalakotAirStrike #BilawalBhutto